अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लाडनूँ के तीन विद्वानों के पत्रवाचन

लाडनूँ, 24 दिसम्बर 2022। तमिलनाडू श्रीपेरूम्बदुर स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान तथा भारतीय समाज विज्ञान अनुसंधान परिषद् दिल्ली के सौजन्य से नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के आदिवासी शिक्षा केंद्र में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जैन विश्वभारती संस्थान के अहिंसा एवं शांति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़, सहायक आचार्या डॉ. लिपि जैन तथा आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. बलबीर सिंह ने सहभागिता की। इन तीनों व्याख्याताओं ने विभिन्न विषयों पर अपने पत्रवाचन इस अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार में किए। अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़ ने ‘लोक प्रशासन में स्थानीय निकायों की भूमिका-एक अवलोकन’ पर डॉ. लिपि जैन ने ‘पारदर्शी समाज में मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने में एनईपी 2020 का महत्व’ विषय पर तथा डॉ. बलबीर सिंह द्वारा ‘लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण तथा सुशासन’ विषय पर पत्र वाचन किया।

Read 476 times

Latest from