प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम को सामुहिक रूप से देखा

लाडनूँ, 27 जनवरी 2023। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के अवलोकन एवं बसंत पंचमी पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन यहां जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विशाल स्क्रीन पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा’ में उन्हें ध्यानपूर्वक सुना। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में प्रेरित करते हुए अनेक उदाहरणों द्वारा विद्यार्थियों को उनके हित के सम्बंध में समझाने का प्रयत्न किया। उन्हें सुनकर विद्यार्थियों की अनेक समस्याओं का समाधान स्वतः ही सभव हो पाया। छात्राध्यापिकाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम उन्हें बेहद उपयोगी लगा और इसका लाभ उन्हे अपने जीवन में मिलेगा। इसी दौरान आयोजित बसंत पंचमी पर्व कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए मनाए जाने के पीछे का रहस्य बताया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें समय प्रबंधन रखते हुए अपने ज्ञान में वृद्धि करते रहना चाहिए। अपना अधिकतम समय ज्ञानार्जन में लगाना चाहिए और हमेशा सकारात्मक सोच बनाए रखनी चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अमिता जैन ने किया।

Read 580 times

Latest from