जैन विश्व भारती संस्थान में गांधीजी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

लाडनूँ, 31 जनवरी 2023। जैन विश्व भारती संस्थान के अहिंसा और शांति विभाग द्वारा गांधी जी की 75वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विभाग की छात्राओं सिमरन, हारूननिशा तथा उषा ने ‘रघुपति राघव सीताराम’ गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को उजागर करते हुए प्राकृत एवं संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दामोदर शास्त्री तथा सहायक आचार्य सब्यसाची सारंगी, अहिंसा एवं शांति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़, योग तथा जीवन विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अशोक भास्कर, राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. बलबीर सिंह आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। विभाग की छात्रा मनीषा ने भी गांधीजी के जीवन पर एक कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संयोजन विभाग की सहायक आचार्या डॉ. लिपि जैन ने किया। इस अवसर पर योग तथा जीवन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रद्युमन सिंह शेखावत के अलावा श्री विजय कुमार शर्मा, डॉ.वीरेंद्र भाटी, प्रफुल्ल वालोंकर तथा संस्थान के विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Read 397 times

Latest from