‘ऑनलाइन सुरक्षित रहें अभियान’ के अन्तर्गत क्विज प्रतियोगिता आयोजित

लाडनूँ, 17 फरवरी 2023। भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार यहां जैन विश्वभारती संस्थान में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के निर्देशन में ‘ऑनलाइन सुरक्षित रहें अभियान’ के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ऑफलाइन तथा ऑनलाइन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा विभागा के अध्यक्ष प्रो. बी.एल.जैन ने कहा कि भारत ने एक वर्ष के लिए जी-20 देशों के संगठन की अध्यक्षता संभाली है। जी-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान, ऑनलाइन दुनियां में सुरक्षित रहने के लिए विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों सहित नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ‘स्टे सेफ ऑनलाइन’ नामक एक अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान ऑनलाइन जोखिम और सुरक्षा उपायों के बारे में सभी उम्र के उपयोगकर्ताओं को संवेदनशील बनाने और साइबर स्वच्छता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है, जिससे नागरिकों की साइबर सुरक्षा को मजबूत किया जा सके। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरधारी शर्मा ने बताया की संस्थान में प्रति माह ‘ऑनलाइन सुरक्षित रहें अभियान’ के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह क्विज प्रतियोगिता भारत सरकार के एलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोज्य है, जिसमें संस्थान के समस्त विद्यार्थियों तथा शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंत्रालय द्वारा देश के विभिन्न भागों के प्रतिभागियों में से चयनित दस प्रतिभागियों को दस-दस हजार रूपये का इनाम तथा 50 प्रतिशत और अधिक अंक लेने वालों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रमों का उद्देश्य साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता उत्पन करना है।

Read 378 times

Latest from