दिल्ली से लौटी एनसीसी कैडेट का स्वागत

लाडनूँ, 17 फरवरी 2023। गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सफलता पूर्वक भाग लेकर आई छात्रा का यहां आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जाकर स्वागत-सम्मान किया गया। नेशनल केडेट्स कोर की 4 राज गल्र्स बटालियन की एनसीसी कैडेट निशा ठोलिया यहां जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की छात्रा है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने निशा को विश्वविद्यालय का गौरव बताया तथा कहा कि यह विश्वविद्यालय लगतार राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलहदा पहचान बनाए रखने में कामयाब हुआ है। उन्होंन निशा से अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि किसी भी सफल व्यक्ति के अनुभव व्यक्ति को बदल सकने मे ंसक्षम होते हैं। एनसीसी प्रभारी लेफिट्नेंट डाॅ. आयुषी शर्मा ने भी छात्राओं को निरन्तर सफलता के लिए प्रोत्साहित किया।

Read 356 times

Latest from