अहिंसा एवं शांति विभाग में वेलकम पार्टी का आयोजन

सारा बानो ने जीता मिस फ्रेशर का खिताब और मिस परफेक्ट बनी किरण

लाडनूँ, 22 अगस्त 2023। जैन विश्वभारती संस्थान के अहिंसा एवं शांति विभाग में नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सारा बानो को मिस फ्रेशर का ताज पहनाया गया। मिस्टर प्रिंस के रुप में श्रीराम जांगिड़ को चुना गया। मिस ड्रेस-अप के रूप में खुशी शर्मा तथा मिस परफेक्ट के रूप में किरण को चुना गया। डे ऑफ द डे के रूप में टीना कुमारी तथा नरेंद्र सिंह को खिताब मिला। कार्यक्रम के दौरान सीनियर विद्यार्थियों हरून्निशा, पूनम मेघवाल, संगीता जानू, दीपांशी चिंतलांगिया व रामस्वरूप के नेतृत्व में जूनियर विद्यार्थियों के लिए गेम्स भी आयोजित किए गए, जिनके परिणामों में म्यूजिकल चेयर में अनोखा प्रथम रही। पेपर डांस गेम में टीना व आयशा ग्रुप तथा मुस्कान खिलजी व किरण ग्रुप विजेता रहा। बैलून गेम में गिरिजा कंवर विजेता रही। विभाग की सहायक आचार्या डॉ. लिपि जैन ने नवीन प्रवेश देने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निष्ठा से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही विभाग आयोजित होने वाली विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी प्रदान की। विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम को विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं आपसी समन्वय बनाए रखने में काफी लाभदायक बताया और कहा कि आपसी सहयोग, समायोजन एवं उत्साहपूर्ण आचरण रखते हुए हमें लक्ष्य की दिशा में निरंतर आगे बढ़ना चाहिए। अंत में सहायक आचार्य डॉ. बलबीर सिंह ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में विभाग के पूर्व छात्र धीरज प्रजापत व लीलाधर सोनी का विशेष योगदान रहा। मंच का संचालन सिमरन बानो तथा निशा पारीक ने किया।

Read 2390 times

Latest from