विद्यार्थियों ने किया शांतिपीठ का शैद्वाणिक भ्रमण और बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म

लाडनूँ, 13 मार्च 2023। जैन विश्वभारती संस्थान के अहिंसा और शांति विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सरदार शहर में आचार्यश्री महाप्रज्ञ की शांतिपीठ के दर्शन किए। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्राओं ने शांतिपीठ के दर्शन करने के साथ ही उसी परिसर में अध्यात्म और तकनीकी के अनुपम समन्वय की थीम पर आधारित आचार्य महाप्रज्ञ म्यूजियम में आचार्यश्री के जीवनदर्शन को अनेक माध्यमों से जीवंत रूप प्रदान करने वाली डॉक्यूमेंट्री बनाई एवं झांकी तैयार की, जो काफी प्रेरणादाई सिद्ध हुई। विद्यार्थियों के साथ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़, सहायक आचार्या डॉ. लिपि जैन तथा डॉ. बलबीर सिंह भी इस समूह में सम्मिलित रहे।

Read 173 times

Latest from