‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम के तहत एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने किया योगासन

लाडनूँ, 23 अगस्त 2023। भारत सरकार के युवा एवं खेल मामलात विभाग तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे फिट इंडिया कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को विद्यार्थियों के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स कोच दशरथ सिंह ने स्वयंसेविकाओं को योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास करवाया। फिट-इंडिया कार्यक्रम समन्वयक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि 29 अगस्त तक प्रतिदिन भारत सरकार द्वारा चलाए गए ‘खेलो इंडिया’ अभियान के तहत विभिन्न खेल एवं योग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा और 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाएगा।

Read 5877 times

Latest from