सात दिवसीय ‘रैगिग अपराध निषेध’ कार्यशाला का आयोजन

लाडनूँ, 16 अगस्त 2024।जैन विश्व भारती संस्थान के महिला छात्रावास में दिनांक 16.08.2024 को ‘रैगिग अपराध निषेध’ कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यशाला के चौथे दिवस एंटी रैगिग सेल के समन्वयक एवं शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल जैन ने ‘रैगिग अपराध निषेध’ की जानकारी छात्राओं को दी| | रैंगिग से सम्बन्धित कोई दिक्कत आने पर एंटी-रैगिंग के हेल्पलाइन और संस्थान के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के टेलीफोन नंबर चस्पा है, आप उसकी मदद से हमें अवगत करावें| सभी छात्राएं www.antiragging.in पर ऑनलाइन अंडरटेकिंग फॉर्म अनिवार्य रूप से भरें| एंटी रैगिग स्क्वाड के समन्वयक, कुलसचिव, डॉ. ए.पी.कौशिक ने कहा कि रैंगिग से हमें बचना चाहिए| संस्थान आध्यात्मिक एवं नैतिकता से जुडा है| रैगिग से सम्बन्धित गतिविधियों से हमें दूर रहना चाहिए| कार्यक्रम में हॉस्टल वार्डन, मीनू लामा एवं हॉस्टल छात्राएं उपस्थित रही|

Read 49 times

Latest from