सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने सजाई आकर्षक रंगोलियां

लाडनूँ, 8 नवम्बर 2024। जैन विश्वभारती संस्थान में चल रही सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 2024-25 के तहत गुरूवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक सचिव डॉ. अमिता जैन ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में 60 प्रतिभगी छात्राओं ने 14 समूहों में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रंगोलियों में मौलिकता, सटीकता और सौंदर्य पर जोर दिया तथा अलग-अलग डिजाइन को आकार देकर रंग-बिरंगी सुंदर रंगोलियां बनाई, जिनके आकर्षण ने सबका मन मोह लिया। निर्णायकों व दर्शकों ने पाया कि रंगोलियों का निर्माण करके प्रतिभागियों ने अपनी अनूठी रचनात्मकता और सांस्कृतिक विरासत को परिलक्षित किया है। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. ममता पारीक एवं डॉ. सुनीता इंदौरिया रही। कार्यक्रम में डॉ. विनोद कस्बा, डॉ. लिपि जैन आदि संकाय सदस्यों के अलावा सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।

Read 3363 times

Latest from