राज्य सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

लाडनूँ, 20 दिसम्बर 2022। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजस्थान सरकार के आदेशानुसार यहां जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में मॉडल स्टेट की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के निर्देशन में आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में योजनाओं से संबंधित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रश्नावली बनायी गई, जिसके माध्यम से आयोजित प्रेश्नोतरी प्रतियोगिता में कुल 90 छात्राओं ने भाग लिया। इस सम्बंध में लिखित परीक्षा का आयोजन भी किया गया। जिसमें राजस्थान सरकार की सभी योजनाओं को शामिल करते हुए 30 अति लघुत्तरात्मक प्रश्नों का चुनाव किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस लिखित प्रतियेागिता में कुल 100 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं का संयोजन डॉ. अमिता जैन एवं प्रमोद ओला ने किया।

Read 701 times

Latest from