स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर दिया आमजन को स्वच्छता का संदेश

लाडनूँ, 6 सितम्बर 2023। स्वच्छता जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत जैन विश्वभारती संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में ‘स्वच्छता जागरूकता रैली’ का आयोजन किया गया। कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर संस्थान परिसर से रवाना किया। इसके बाद रैली यहां छठी पट्टी, पहली पट्टी, गांधी चौक, सब्जी मण्डी होते हुए गोपालपुरा रोड की तरफ से वापस संस्थान पहुंची। पूरे मार्ग में इस रैली में स्वयंसेवी छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक एवं इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह तथा इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने किया।

Read 2443 times

Latest from