‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत छात्राओं, प्रोफेसर्स आदि ने पेड़ लगाए

लाडनूँ, 15 जुलाई 2024। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के संरक्षण में प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक चारण की अगुवाई में विभिन्न संकाय सदस्यों के साथ महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रधानमंत्री के आह्वान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृक्षारोपण की इस अनूठी मुहिम में सहयोग किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा फलदार, छायादार एवं औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए तथा उन लगाए गए पौधों की देखरेख का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्यावरण के प्रति प्रारम्भ यह पवित्र अभियान देशभर में 140 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहा है। यह अभियान पर्यावरण शुद्धि हेतु उत्तरोत्तर विकास के नए आयाम गढ़ेगा। उन्होंने बताया कि गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ हुए इस अभियान में सितंबर माह तक 80 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है एवं मार्च 2025 तक कुल 140 करोड़ पेड़ लगाने के संकल्प के साथ यह अभियान साकार बनेगा। पौधारोपण का यह अभिनव संकल्प निश्चित रूप से समूचे विश्व के लिए मिसाल बनेगा। उन्होंने पर्यावरण शुद्धि के इस महायज्ञ में प्रत्येक नागरिक को आगे बढ़कर अपना योग देने को आवश्यक बताया।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन, योग एवं जीवन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रद्युम्न सिंह शेखावत, अहिंसा एवं शांति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़, संस्थान के वित्ताधिकारी आरके जैन, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. रेखा तिवाड़ी संकाय सदस्य डॉ. प्रगति भटनागर, अभिषेक चारण, श्वेता खटेड़, मधुकर दाधीच, देशना चारण, घासी लाल शर्मा आदि मौजूद रहे। संस्थान कार्मिक हीरालाल देवासी एवं अशोक की भूमिका वृक्षारोपण कार्यक्रम में सराहनीय रही।

Read 468 times

Latest from