दो छात्राओं का नेवी और सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्तियां

लाडनूँ के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की छात्रा का आरएएस के लिए चयन

लाडनूँ, 28 अगस्त 2024। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की छात्रा रही अवन्तिका का चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) में हुआ है। इसके अलावा यहां की छात्रा दिव्या जांगिड़ का चयन असिस्टेंड प्रोफेसर पद पर सुजला कॉलेज में हुआ है और शिवानी चौधरी का चयन नेवी के लिए किया गया है। आरएएस में चयनित अवन्तिका पुत्री लालाराम मेघवाल ने यहां से 2019 में बी.कॉम. किया था। दिव्या जांगिड़ पुत्री ललित कुमार जांगिड़ ने 2017 में यहां से बी.कॉम. किया था और शिवानी चौधरी पुत्री कैलाश झाझड़ा ने आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय से बी.एससी. फर्स्ट ईयर पासआउट किया था। आरएएस में चयनित अवन्तिका की प्रथम नियुक्ति कृषि उपज मंडी समिति नागौर में सचिव पद पर की हुई है। अवन्तिका ने 10वीं कक्षा तक की अपनी पढाई निम्बी जोधां के नेहरू बाल विद्या मंदिर से 88.17 प्रतिशत अंकों से की थी और उसके बाद उसने कुचामनसिटी के टैगोर पब्लिक स्कूल से 86.80 प्रतिशत अंकों से 12वीं उतीर्ण की। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय से उसने 87.26 प्रतिशत अंकों के साथ बीकॉम किया था। उसके पिता लालाराम सरकारी अध्यापक हैं और माता गृहिणी हैं।

आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने इन सभी छात्राओं को सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान की और बताया कि महाविद्यालय में संचालित कैरियर कॉउंसलिंग सेल और छात्राओं में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम निरन्तर जारी रहते हैं। कैरियर काउंसलिंग सेल सन् 2009 से लगातार चल रही है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा कैरियर के प्रति रोजगार-परक प्रशिक्षण प्रदान करके उनकी दक्षता का विकास करना है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार के लिए विशेषज्ञों के व्याख्यानों द्वारा समय-समय पर छात्राओं का मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। इससे उन्हें अपने कैरियर की राह चुनने और अपना भविष्य बनाने में सफलता मिल पाती है।

Read 344 times

Latest from