समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने दुजार के विद्यालय में दी एड्स व एचआईवी से बचाव की जानकारी

दुजार के विद्यालय में दी एड्स व एचआईवी से बचाव की जानकारी,रेड रिबन लगाये

लाडनूँ, 29 नवम्बर 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने ग्राम दुजार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन करके एचआईवी एवं एड्स के कारणों और उनसे बचाव के उपाय बताये। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों को रेड-रिबन लगाकर एड्स के प्रति जागृत किया। विभागाध्यक्ष डाॅ. बिजेन्द्र प्रधान, डाॅ. पुष्पा मिश्रा व डाॅ. विकास शर्मा के निर्देशानुसार विश्व एड्स दिवस से पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक मदनलाल ने की। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में फैल रहे इस रोग का अभी तक बचाव ही उपाय है, इसलिये रोकथाम की तरफ ध्यान देना आवश्यक है। मुख्य अतिथि पवन ने कहा कि सतत जागरूकता और बचाव रखने वाले सदा सुरक्षित रहते हैं। आयुष जैन, ललिता, नवीन, प्रिया और दीपिका ने भी एचआईवी व एड्स के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि इनसे सचेत रह कर बचाव किया जा सकता है। उन्होंने इसके लिये बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।

Read 3668 times

Latest from