‘बैंकिंग क्षेत्र में नौकरियों की सम्भावनाएं’ पर कार्यशाला आयोजित

बैंकिंग क्षेत्र के सुरक्षित अवसरों का विद्यार्थी लाभ उठावें- गुरूमुख सिंह

लाडनूँ, 18 अप्रेल 2022। पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर गुरुमुख सिंह ने ‘बैंकिंग क्षेत्र में नौकरियों की सम्भावनाएं’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बालते हुए वर्तमान समय में बैंकिंग को सबसे सुरक्षित व अनेकानेक अवसरों से भरा हुआ क्षेत्र बताया तथा छात्राओं को प्रेरित किया कि इस क्षेत्र में मौजुद अवसरों का लाभ उठाते हुए अपने जीवन को संवारना चाहिए। जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय द्वारा आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो.आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बैंक के कर्मचारियों को मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला तथा छात्राओं को इस दिशा में प्रयास करने और सफलता की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। कार्यशाला के अंत में आयोजित ‘प्रश्न-उत्तर सत्र’ में कालेज की छात्राओं ने बैंकिंग जॉब के बारे में अनेक सवाल किए और उनकी जिज्ञासाओं का वक्ताओं ने समाधान किया। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक ल के मैनेजर गुरुमुख सिंह का शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मान किया गया। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि कालूराम जाट का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया। स्वागत वाणिज्य संकाय के श्वेता खटेड़ ने किया। कार्यशाला में 50 छात्राओं के साथ कार्यशाला आयोजन समिति के सदस्य अभिषेक शर्मा, श्वेता खटेड़ तथा प्रगति चौरड़िया एवं डॉ. बलबीर सिंह चारण आदि उपस्थित रहे।

Read 3928 times

Latest from