संस्थान में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022” का आयोजन

लाडनूँ, 31 अक्टूबर 2022। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार जैन विश्व भारती संस्थान, में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के मार्गदर्शन व् निर्देशन में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ ” सत्यनिष्ठ प्रतिज्ञा के साथ समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल.जैन ने संस्थान के सभी अकादमिक , अनाकद्मिक सदस्यों एवं समस्त विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत हेतु किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त ना होने तथा भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों से आमजन को जागरूक करने सम्बन्धी सत्यनिष्ठ प्रतिज्ञा , सपथ ग्रहण के रूप में करवाई तथा कहा किसी भी राष्ट्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से फ़ैल रहा भ्रष्टाचार है प हमारा भारत विकसित देश तब ही बन पायेगा जब देश का प्रत्येक नागरिक भ्रष्टाचार उन्मूलन में पूर्ण इमानदारी से सहयोग करेगा पआज सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस भी है जो स्वयं सत्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति थे तथा राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अद्वितीय रहा है प हम सरदार के सपनों का भारत , भ्रष्टाचार उन्मूलन के द्वारा ही कर सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरधारी शर्मा ने बताया की संस्थान में 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” जिसका मूल विषय “भ्रष्टाचार मुक्त भारत  विकसित भारत है। जिसका प्रारंभ आज सत्यनिष्ठ प्रतिज्ञा के साथ किया गया है। आगामी सात दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिनमे भाषण प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता, लघु नाटिका एवं लोकगीत प्रतियोगिता, क्विज़ प्रतियोगिता तथा राष्ट्रिय सेमिनार आदि प्रमुख हैं । इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता उत्पन करना है। कार्यक्रम में संस्थान परिवार के सभी सदस्यों की सहभागिता रही।

Read 2290 times

Latest from