खेल दिवस पर ली स्वस्थ रहने की शपथ

लाडनूँ, 29 अगस्त 2023। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली तथा खेल एवं युवा मामले विभाग भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना में चल रहे ‘फिट इंडिया अभियान’ के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत खेल दिवस के अवसर पर फिट रहने के लिए दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को शपथ दिलाई। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. बी.एल. जैन, एन.एस.एस.समन्वयक व ईकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह, इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह, डॉ. मनीष भटनागर, डॉ. अमिता जैन, डॉ. सरोज राय, प्रमोद ओला, कुशाल जांगिड़ आदि संकाय सदस्यों के साथ विद्यार्थियों ने भी शपथ ग्रहण की।

Read 2225 times

Latest from