युवाओं में राष्ट्रीय भावना की जागृति आवश्यक- प्रो. रेखा तिवाड़ी

एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयेसेविकाओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

लाडनूँ, 29 जनवरी 2024। जैन विश्वभारती संस्थान मान्य विश्वविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का सोमवार को समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा तिवारी थी। उन्होंने बताया कि युवाओं में राष्ट्र सेवा की भावना का जागरण आवश्यक है। राष्ट्र सेवा के लिए किए गए हमारे प्रतयेक कार्य का प्रतिफल हमें अवश्य मिलता है। उन्होंने स्वयंसेविकाओं से कहा कि हमेशा राष्ट्रहित की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने दायित्व का निर्वाह निष्ठा पूर्वक करना चाहिए। शिविर के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में स्वयंसेविका नजमा बानो ने समारोह में अपने अनुभव साझा किये और शिविर को व्यक्तित्व विकास एवं राष्ट्रीय सेवा की भावना जागृत करने में महत्वपूर्ण बताया। समापन कार्यक्रम में ऐश्वर्या सोनी,मोनिका, तनु यादव, पायल मीणा, कृष्णा जेतमाल आदि स्वयंसेविकाओं ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। एनएसएस इकाई द्वितीय के प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने शिविर के 7 दिनों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और धन्यवाद ज्ञापित कियाा। कार्यक्रम का संचालन खुशी जोधा ने किया।

Read 1779 times

Latest from