नई शिक्षा नीति जागरूकता क्विज प्रतियोगिता आयोजित, 6 छात्राओं ने किया टॉप

लाडनूँ, 13 फरवरी 2024। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान में नई शिक्षा नीति एनईपी- 2020 जागरूकता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑनलाइन मोड में हुई इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज के परिणाम घोषित करते हुए प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने यूजीसी द्वारा निर्धारित एनईपी- 2020 जागरूकता कैलेंडर के अनुसार यहां आयोजित की जा रही सभी प्रतियोगिताओं को ज्ञानवर्धक होने के साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में भी सहायक बताया। प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में कुल 127 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से लक्ष्मी कंवर, ज्योति पारीक, ललित गोस्वामी, स्नेहा बोरा, योगिता जांगिड़ व ईशा प्रजापति ये 6 छात्राएं शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रहीं। 95 से 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 21 विद्यार्थी रहे। 80 से 60 प्रतिशत अंक वाले 35 विद्यार्थी और न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत लाने वाले 65 विद्यार्थी रहे। कार्यक्रम की संयोजिका व एनईपी सारथी खुशी जोधा ने कहा कि इस क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य एनईपी 2020 के विभिन्न प्रावधानों से विद्यार्थियों को अवगत करवाना है। खुशी ने बताया कि इस क्विज के माध्यम से छात्राओं को एनईपी 2020 से संबंधित प्रश्न पूछे गए। एनईपी 2020 जागरूकता कार्यक्रमों द्वारा संस्थान में विद्यार्थियों को 5़3़3़4 के पैटर्न, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) व एनईपी 2020 के अन्य प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाती है।

Read 1966 times

Latest from