‘मेरा प्रथम वोट- मेरा देश’ अभियान के तहत एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने ली शपथ

लाडनूँ, 6 मार्च 2024। जैन विश्वभारती संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में ‘मेरा प्रथम वोट- मेरा देश’ अभियान के तहत रजिस्ट्रार प्रो. बीएल जैन द्वारा सभी स्वयंसेविकाओं को शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर प्रो. जैन ने मतदान का महत्व समझाया और बताया कि देश को प्रगति पथ पर आगे ले जाने के लिए जनप्रतिनिधि के रूप में हमेशा ईमानदार, अहिंसक, समर्पित व राष्ट्रभक्त का ही चुनाव करना चाहिए। उन्होंने एक-एक वोट की कीमत बताते हुए लोकतंत्र के लिए उसके महत्व पर प्रकाश डाला। प्रभारी प्रथम इकाई डा. आभासिह व प्रभारी द्वितीय इकाई डाॅ. बलबीर सिंह उपस्थित रहे। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेविकाओं के साथ बीएड की छात्राध्यापिकाएं भी उपस्थित रहीं। साथ ही शिक्षा विभाग के संकाय सदस्य डाॅ. मनीष भटनागर, डाॅ. विष्णु कुमार, डाॅ. गिरीराज भोजक, डाॅ. सरोज राय, डाॅ. अमिता जैन, डाॅ. आभासिंह, डाॅ. गिरधारीलाल शर्मा, प्रमोद ओला, खुशाल जांगिड़, स्नेहा शर्मा आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Read 1341 times

Latest from