राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित

लाडनूँ, 7 मार्च 2024। जैन विश्वभारती संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य वक्ता वित्ताधिकारी आरके जैन ने राष्ट्रीय सेवा योजना को युवा वर्ग में समाज सेवा तथा समाज में जागरूकता व चेतना लाने के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने युवा वर्ग में उभरते असंतोष को राष्ट्र विकास में बाधक माना और कहा कि प्रत्येक युवा को अपने जीवन में लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए और किसी ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व को अपना आदर्श मानकर अपने जीवन के विकास का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने पहली बार मतदान का प्रयोग करने वाले युवाओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में बताया और निष्पक्ष एवं निर्भय होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक तथा इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। इकाई द्वितीय के प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में दोनों इकाइयों के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे। शिविर के प्रथम सत्र में श्रमदान किया गया तथा तृतीय सत्र में स्वयं सेविकाओं ने दैनिक जीवन में तकनीकी प्रयोग विषय पर आपस में समूह चर्चा की।

Read 1289 times

Latest from