स्वच्छता एवं मतदान जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित

लाडनूँ, 30 मार्च 2024। जैन विश्वभारती संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता व मतदान जागरूकता के लिए सफाई अभियान तथा व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने छठी पट्टी तथा उसके आसपास के क्षेत्र में सफाई की और श्रमदान के महत्व को उजागर किया। इसके अलावा मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए व्याख्यान कार्यक्रम के तहत कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने मतदान की प्रक्रिया को लोकतंत्र का प्राण बताते हुए कहा कि मतदाताओं में जागरूकता आने पर ही मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाना संभव हो सकता है। लोकतंत्र में मतदान प्रत्येक मतदाता का अधिकार ही नहीं, यह प्रमुख दायित्व भी है। कार्यक्रम का संचालन इकाई प्रथम की प्रभारी डॉ. आभा सिंह ने किया और अंत में इकाई द्वितीय के प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने आभार ज्ञापित किया

Read 1658 times

Latest from