जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

आत्मविश्वास से सब कुछ पाया जा सकता है- प्रो. दूगड़

लाडनूँ 18 अगस्त 2018। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में नव आगन्तुक छात्राओं के लिए फ्रेसर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के महाप्रज्ञ-महाश्रमण ओडिटोरियम में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुलपित प्रो. बच्छराज दूगड़़ ने कहा कि असंभव कुछ भी नहीं है, यह मान लिया जावे तो इस जीवन में बहुत कुछ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आत्मविश्वास को जागृत करने की आवश्यकता बताते हुये कहा कि ‘‘यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल, एक जूनून सा जगाना होता है।’’ कुलसचिव विनोद कुमार कक्कड़ ने कहा कि केवल काम करना ही महत्वपूर्ण नही है, बल्कि कार्य को उत्साह एवं आनन्द के साथ करना ही विधार्थी जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। संस्थान के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने छात्राओं से अपने ध्येय पथ पद पर निरन्तर गतिमान बने रहने का आशीर्वाद प्रदान किया।

नगीना बानो ने जीता मिस फ्रेशर का खिताब

कार्यक्रम में एक म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता रखी गयी, जिस की विजेता सीमा बिड़ियासर एवं नफिसा बानो रही। कार्यक्रम में मिसफ्रेशर का खिताब नगीना बानो को मिला, वहीं इस प्रतियोगिता की रनर-अप हेमलता सैनी व सैकिंड रनर-अप रूकसाना बानो रही। मिस दिवा का खिताब दिव्यता कोठारी को एवं मोस्ट टेलेंटेड का खिताब हिमांशी को गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक नुपुर जैन, अपूर्वा घोड़ावत एवं दिव्या राठौड़ थी। छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। तत्पश्चात् महनाज बानो द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गयी और बाद में निकिता एण्ड ग्रुप, पूजा शर्मा, सुरैया बानो, चेतन एण्ड पूजा, मानसी आदि छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत अवन्तिका, रेखा व कविता भाटी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठा कोठारी, दक्षता कोठारी, रेहाना बानो एवं मेहनाज बानो ने किया।

Read 6338 times

Latest from