जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में संचालित 3 राज गल्र्स बटालियन एनसीसी की छात्राओं का सात दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

एनसीसी की छात्राओं का सात दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

लाडनूँ, 31 जनवरी 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में संचालित 3 राज गल्र्स बटालियन एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) की केडेट्स को दिये जा रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरूवार को समापन किया गया। 3 राज गल्र्स बटालियन जोधपुर के सुबेदार आर. साहनी ने एनसीसी से छात्राओं में आत्मविश्वास, साहस, शक्ति, राश्ट्रभक्ति की भावनाओं का संचार होता है तथा उनमें अनुशासन पैदा होता है। एनसीसी प्रभारी डाॅ. जुगलकिशोर दाधीच ने बताया कि इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में छात्राओं को सैद्धांतिक व व्यावहारिक दोनों प्रकार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिनमें लम्बी दौड़, लोंग जम्प, आग से सुरक्षा, कदमताल, प्र्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा के नियम, आत्म-रक्षा के गुर आदि शामिल किये गये। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में बी-प्रमाण पत्र की कुल 31 छात्रायें एवं सी- प्रमाण पत्र की कुल 5 छात्रायें भाग ले रही थी।

Read 6303 times

Latest from