जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में अन्तर्विद्यालयी विशाल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
अन्तर्विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता में हर्षिता व समूह तथा खुशबू राठौड़ रही प्रथम
लाडनूँ, 8 फरवरी 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में संचालित सोनल मानसिंह क्लब के तत्वावधान में अन्तर्विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को यहां महाप्रज्ञ-महाश्रमण ऑडिटोरियम में किया गया। प्रतियोगिता में एकल नृत्य में प्यारीदेवी हनुमानबख्स तापड़िया विद्यालय जसवंतगढ की छात्रा खुशबू राठौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानगढ की छात्रा साक्षी बैद ने तथा तृतीय स्थान माॅडर्न पब्लिक स्कूल कसूम्बी की छात्रा डिम्पल घिंटाला व केशर देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडनूँ की छात्रा जयश्री वर्मा ने प्राप्त किया। सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुजानगढ के ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय की हर्षिता भोजक व समूह ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मौलाना आजाद स्कूल लाडनूँ की शेहनाज बानो एवं समूह ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान दयानन्द सरस्वती विद्यालय लाडनूँ की छात्रा कोमल सैनी एवं समूह ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार के लिये आदर्श विद्या मंदिर लाडनूँ की फाल्गुनी सोलंकी व समूह, प्यारीदेवी हनुमानबगस तापड़िया स्कूल जसवंतगढ की मधु शर्मा व समूह एवं विमल विद्या विहार की गुनगुन बैंगानी व समूह की छात्राओं का चयन किया गया। सभी विजेता रही छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियां सम्पूर्ण विकास के लिये आवश्यक
प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी छात्राओं द्वारा संचालित की जाने से उनका सर्वांगीण विकास होता है। इनसे उनमें निर्णय लेने की क्षमता, प्रबंधन की कला, साहस और धैर्य का विकास होता है। इस महाविद्यालय में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है कि प्रत्येक छात्रा अपने आप में सर्वगुण सम्पन्न बन कर उभरे। इस कार्यक्रम की संरचना से लेकर पूर्ण होने तक समस्त कार्य का संयोजन छात्राओं द्वारा अपने स्तर पर किये जाने को उन्होंने सराहा। विशिष्ठ अतिथि दक्षता कोठारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम खुशी के लिये काम करेंगे तो खुशी नहीं मिलती, लेकिन अगर खुश होकर काम करेंगे तो खुशी अवश्य मिलेगी। मुख्य अतिथि नेहा प्रजापत ने कहा कि किसी भी असफलता से हताश नहीं होकर यह समझें कि असफलता तो सफलता की कुंजी का मार्ग होता है। प्रयास निरन्तर जारी रखने चाहिये। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती की प्रतिमा का पूजन करके एवं प्रीति एवं समूह द्वारा गणेश वंदना नृत्य से की गई। प्रारम्भ में स्वागत गीत रेणु मणोत ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में समाजसेविका कंचन देवी भूतोड़िया, कनक दूगड़, अशोक कुमार बैद व दक्षता बैद विशिष्ठ रूप से उपस्थित रहे। इनका स्वागत छात्राओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। अंत में सोनिका जैन ने आभार ज्ञापित किया।
छात्राओं के लिये छात्राओं ने किया आयोजन
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयेाजन छात्राओं ने छात्राओं के लिये छात्राओं द्वारा किया किया गया। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में संचालित सोनल मानसिंह क्लब की समस्त सदस्य छात्राओं ने यह पूरा बीड़ा उठाया। इस अन्तर्विद्यालयी नृत्य प्रतियेागिता में लाडनूँ शहर एवं आस पास के विद्यालयों की छात्राओं ने एकल नृत्य एवं सामुहिक नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि, संचालनकर्ता आदि सभी छात्रायें रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रा चेतन कंवर ने की। मुख्य अतिथि छात्रा नेहा प्रजापत एवं विशिष्ठ अतिथि छात्रा दक्षता कोठारी रही। प्रतियेागिता में निर्णायक के तौर पर भी छात्रायें महिमा प्रजापत, पूजा शर्मा व मानसी जांगिड़ रही। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन बी.काॅम. फाईनल ईयर की छात्रा मुस्कान सोनी ने किया। कार्यक्रम का संचालन दिव्यता कोठारी, स्नेहा पारीक, संध्या वर्मा व कोमल राठौड़ ने किया। कार्यक्रम में सहयोगी रही छात्राओं में सलोनी खटेड़, अंजुम बानो, करीना खान, अवंतिका, वीणा, भाग्यश्री शर्मा, प्रिया शर्मा, निष्ठा मोदी, दीक्षा बैंगानी, सृष्टि जरिया, पूजा सोनी, हसीबा बानो, रेणु मणोत, सुरभि नाहटा, सलमा बानो, वसुंधरा शेखावत, उर्मिला, शिवानी, महिमा शर्मा आदि शामिल रही।

Latest from
- ‘सशक्त नारीःसशक्त राष्ट्र’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ
- ‘प्राकृत वांगमय में तनाव प्रबंधन के सूत्र’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
- लाडनूँ की प्रगति को दूरस्थ व ऑनलाईन शिक्षा में ‘ए’ ग्रेड मिला
- संस्थान के सदस्यों ने अनुशास्ता आचार्य के दर्शन किए
- बिरसा मुण्डा जयन्ती पर ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया, आदिवासियों के विकास पर चर्चा
- गायन प्रतियोगिता में रेणु मनोत प्रथम रही
- आचार्य तुलसी की 110 वीं जयंती पर गुरू सुमरिन सभा आयोजित
- पूजा-अर्चना, भजन-संगीत के साथ मनाया दीपावली का पर्व
- साधना से व्यक्तित्व विकास के साथ शारीरिक-मानसिक शक्तियों का विकास संभव- प्रो. जैन
- ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में दिव्या भास्कर प्रथम रही
- 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव में ‘मूल्य शिक्षा का महत्त्व’ पर सेमिनार आयोजित
- भ्रष्टाचार के विरोध एवं राष्ट्र समर्पण के लिए सतत सतर्क व जागरूकता जरूरी
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रैली का आयोजन
- एनएसएस के स्वच्छता अभियान में व्याख्यान का आयोजन
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शपथ कार्यक्रम आयोजित
- एल्युम्नी मीट का आयोजन में पूर्व विद्यार्थियों ने साझा किए अनुभव व स्मृतियां
- नवागन्तुक छात्राध्यापिकाओं का स्वागत समारोह आयोजित
- साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- ‘आधुनिक परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता’ पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित
- छात्राओं ने लघु नाटिका से अंधविश्वास उन्मूलन का संदेश दिया
- मासिक व्याख्यानमाला में सट्टक परम्परा पर व्याख्यान आयोजित
- एनसीसी कैडेट्स की महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई
- एनसीसी कैडेट्स ने किया श्रमदान
- जैविभा विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर होंगे पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
- भगत सिंह जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
- राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया
- एंटी रैगिंग डे पर कार्यक्रम आयोजित
- राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
- स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित
- पांच दिवसीय ‘पंच प्राण’ कार्यक्रम श्रृंखला के तहत सभी ने ली मातृवंदना की शपथ
- भाषण प्रतियोगिता एवं मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में लिया था भाग
- पंच प्राण पर आधारित पांच दिवसीय कार्यक्रम सुरों को अर्पित
- मेरी माटी- मेरा देश में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
- ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता आयोजित
- शिक्षा जागरूकता रैली आयोजित कर नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत से किया लोगों को जागृत
- छिपोलाई बालाजी मंदिर परिसर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
- मेरी माटी मेरा देश में पोस्टर पेंटिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित
- संस्थान की प्रसार सम्बंधी गतिविधि आयोजित
- अहिंसा एवं शांति विभाग में वेलकम पार्टी का आयोजन
- ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम के तहत एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने किया योगासन
- फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत रन फोर फिट का आयोजन
- “मेरी माटी मेरा देश अभियान’ के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन
- महिला समानता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
- आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में मासिक व्याख्यान माला का आयोजन
- ‘फिट इंडिया‘ कार्यक्रम के अंतर्गत खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन
- फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत ‘स्वस्थ्य मन-स्वस्थ शरीर’ पर व्याख्यान आयोजित
- संस्कृत दिवस पर समारोह का आयोजन
- संस्कृत दिवस व रक्षाबंधन पर ली पंच प्रण संकल्प की शपथ
- खेल दिवस पर ली स्वस्थ रहने की शपथ
- सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित