आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित

लाडनूँ, 9 मार्च 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों के समग्र विकास की दृष्टि से अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभिभावकों ने जहां महाविद्यालय एवं छात्राओं के विकास के समबंध में अनेक सुझाव देने के अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय महाविद्यालय में कम्पनी सेक्रेट्री सीएस की कोचिंग कक्षायें शुरू करवाने का सुझाव भी रखा, जिस पर प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने विचार का आश्वासन दिया। प्राचार्य प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि यह शिक्षक-छात्र एवं अभिभावक बैठक एक ऐसा त्रिवेणी संगम है, जिसके द्वारा छात्र का सर्वांगीण विकास संभव होता है। उन्होंने महाविद्यालय में संचालित ज्ञान केन्द्र एवं केरियर सम्बंधी व्याख्यान एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि यहां समस्त प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं सम्बंधी नवीनतम जानकारी की पुस्तकें व साहित्य की उपलब्धताके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं के बहुमुखी विकास का पूरा ध्यान रखा जाता है। छात्रा मेहनाज बानो ने महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा संचालित क्लबों की गतिविधियों एवं महाविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। बैठक के प्रारम्भ में डा. प्रगति भटनागर ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। स्वागत गीत कंचन एवं समूह ने प्रस्तुत किया। अंत में सोनिका जैन ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक चारण ने किया। बैठक में अभिभावकों के अलावा सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे।

Read 5235 times

Latest from