एनएसएस शिविर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

लाडनूँ 6 अप्रेल 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दोनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय शिविर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्दप्रकाश की त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं को अपने घर-परिसर और मौहल्ले-शहर की सफाई व्यवस्था में भी रूचि लेनी चाहिये तथा देश को स्वच्छ बनाने के राष्ट्रीय अभियान में अपनी भूमिका निभानी चाहिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा सर्वोपरि होती है और छोटे-छोटे कदमों से लम्बी यात्रा को भी पूरा किया जा सकता है, लेकिन आवश्यक है कि कदम उठाये अवश्य जायें। स्वच्छता अभियान एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. जुगल किशोर दाधीच एवं डाॅ. प्रगति भटनागर के निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम में सभी स्वयं सेविकाओं, छात्राओ एवं शिक्षकों का योगदान रहा। सफाई अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्वविद्यालय परिसर के खेल मैदान, पार्किंग क्षेत्र आदि के साथ सम्पूर्ण परिसर की सफाई की गई। इस अभियान में कमल कुमार मोदी, अभिषेक चारण, रत्ना चैधरी, बलबीर सिंह चारण, सोनिका जैन, योगेश टाक, सोमवीर सांगवान आदि का विशेष सहयोग रहा।

Read 5441 times

Latest from