जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में 4 गोल्ड मैडल जीते

जैन विश्वभारती संस्थान के कुलपति प्रो. दूगड़ ने दी बधाइयां

लाडनूँ, 28 अगस्त 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के योग व जीवन विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में एक साथ चार गोल्ड मैडल जीते हैं। इस अवसर पर कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व शुभकामनायें देते हुये उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी तरह से श्रेष्ठता प्रदर्शित करके विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित किया। योग विभाग के डाॅ. प्रद्युम्न सिंह शेखावत ने बताया कि नई दिल्ली के नजफगढ में तीन राज्यों राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली की राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जैन विश्वभारती संस्थान के 8 विद्यार्थियों ने राजस्थान राज्य की प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता फाईव स्टार वेलफेयर एंड स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि योग प्रतियोगिता में 21 से 25 वर्ष आयुवर्ग में महिला वर्ग में इस विश्वविद्यालय की टीम ने गोल्ड मैडल हासिल किया। इस टीम में विश्वविद्यालय की छात्रायें विमला माली, नीतू कंवर, अनिता घिंटाला व इन्द्र रैवाड़ शामिल थी। इसी प्रकार 21 से 25 आयुवर्ग महिला वर्ग में व्यक्तिगत प्रदर्शन में विश्वविद्यालय की सरिता माली ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की छात्रा वृंदा दाधीच ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी आयुवर्ग के पुरूष वर्ग में व्यक्तिगत प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र सुरेश दीक्षित ने गोल्ड मैडल हासिल किया। इनके अलावा 25 से 30 आयु वर्ग की व्यक्तिगत पुरूष प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र प्रेमाराम झूरिया ने गोल्ड मैडल जीता। डाॅ. शेखावत ने बताया कि ये सभी विेजता प्रतियोगी आगामी नवम्बर माह में नैनीताल में होने वाली राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Read 8270 times

Latest from