आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

दिव्यता व दक्षता रही प्रथम स्थान पर

लाडनूँ, 7 सितम्बर 2019। स्थानीय आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में शनिवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। प्राचार्य आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुये कहा कि जहां प्रतिस्पर्धा होती है, वहां कार्य में निखार आता है। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये भी प्रतियोगितायें जरूरी है। उन्होंने सभी छात्राओं से अपनी रूचि के अनुसार खेलों में भाग लेने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की कुल 57 छात्राओं ने बेडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लिया। खेल प्रभारी अजयपाल सिंह ने बताया कि बैडमिंटन की डबल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विज्ञान संकाय की दिव्यता कोठारी व दक्षता कोठारी रही। द्वितीय स्थान पर विज्ञान संकाय की ही मोनालिसा व भारती सैनी रही। तृतीय स्थान पर कला संकाय की मयंक चैहान व विशाखा रही। इनके अलावा कला संकाय में प्रथम कविता, द्वितीय पूजा घिंटाला व तृतीय पूजा प्रजापत रही। वाणिज्य संकाय में प्रथम ईशा, द्वितीश् निशा राठौड़ व तृतीय कुसुम नाई रही। विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर विद्या चैधरी, द्वितीय सुनीता पूनिया और तृतीय स्थान पर प्रतिष्ठा कोठारी रही। इस अवसर पर प्रो. अनिल धर, डाॅ. जुगल किशोर दाधीच, डाॅ. रविन्द्र सिंह राठौड़, डाॅ. विकास शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Read 3957 times

Latest from