जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के समाज कार्य विभाग के तत्वावधान में सामाजिक सुरक्षा व समाज कार्य पर व्याख्यान

लाडनूँ, 10 अक्टूबर 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के समाज कार्य विभाग के तत्वावधान में समाज कार्य व्यवसाय एचं सामाजिक सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। काशी विद्यापीठ वाराणसी के गांधी अध्ययन केन्द्र के निदेशक प्रो. रामकुमार द्विवेदी ने इस विषय पर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये समाज कार्य, समाज कल्याण, सामाजिक सेवायें एवं सामाजिक सुरक्षा के आधारभूत अन्तर समझाया। उन्होंने छात्रजीवन में ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला तथा कहा कि जिस छात्र ने नियमितता, संचार कौशल, व्यक्ति की पहचान जैसे गुणों को अपने भीतर विकसित कर लिया, उसकी सफलता निश्चित है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं को भी प्रस्तुत किया, जिन पर प्रो. द्विवेदी ने समाधान बताये। व्याख्यान का संचालन एवं आभर ज्ञापन विभागाध्यक्ष डाॅ. बिजेन्द्र प्रधान ने किया। कार्यक्रम में डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डाॅ. विकास शर्मा एवं अन्य संकाय सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read 4367 times

Latest from