जैन विश्वभारती (मान्य विश्वविद्यालय) में आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ऑफ नेच्युरोपेथी एण्ड योग के शिलान्यास समारोह का आयोजन
अंग्रेजी दवाओं के कुप्रभाव से मुक्ति दिलाती है नेचुरोपैथी - विधायक भाकर
लाडनूँ, 9 नवम्बर 2019। विधायक मुकेश भाकर ने कहा है कि अंग्रेजी दवाओं का साइड इफेक्ट होता है। प्रायः हर मरीज में अंग्रेजी दवाओं का नकारात्मक प्रभाव देखा जाता है और इसी कारण मरीज को अक्सर किसी ऐसी चिकित्सा पद्धति की तलाश रहती है, जो पूरा प्रभाव करे, बीमारी को पूरा समाप्त करे और उसका कोई साईड इफेक्ट नहीं हो। वे यहां जैन विश्व भारती (मान्य विश्वविद्यालय) के तत्वावधान में आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ऑफ नेच्युरोपेथी एण्ड योग के शिलान्यास समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति मे उनका सदैव प्रभाव रहा है और वे मरीजों को कम मूल्य और दवाओं से रहित इस चिकित्सा पद्धति के लिये सलाह देते हैं। इसमें चिकित्सा की पद्धति में विभिन्न क्रियाओं, योग, भोजन आदि के माध्यम से मरीजो पूरी तरह से ठीक किया जाता है। विधायक ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वे कहीं अपने क्षेत्र की बात करते हैं तो सभी जैन विश्वभारती संस्थान वाला लाडनूँ कहते हैं। इस विश्वविद्यालय ने केवल लाडनूँ को ही नहीं पूरे जिले को अलग पहचान प्रदान की है।
आचार्य महाप्रज्ञ की कल्पना को कर रहे हैं साकार
कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कहा कि नेचुरोपैथी मेडिकल काॅलेज एवं होस्पिटल खोलना इस विश्वविद्यालय की यह महत्वाकांक्षी योजना थी और आचार्य महाप्रज्ञ की कल्पना थी, जिसे उनके जन्म शताब्दी वर्ष में पूरा किया जा रहा है।यह एक बहुत बड़ी योजना है और लाडनूँ के लिये ऐतिहासिक अवसर है। उद्योगपति कमल किशोर ललवानी और पदमचंद भूतोड़िया इस संस्थान में अब तक के सबसे बड़े भामाशाह दानदाता हैं, जो इस परियोजना में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जैन विश्वभारती के अध्यक्ष अरविन्द संचेती ने इस अवसर पर कहा कि पिछले 29 सालों में जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय ने नई ऊंचाइयां हासिल की है। यह मेडिकल काॅलेज उनमें एक नया आयाम है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की मातृसंस्था के रूप में जैन विश्व भारती कार्यरत है, लेकिन मूल से ब्याज प्यारा होता है, इसलिये संस्थान का हित और उसके लिये चिंतन हमारी प्राथमिकता रहती है। भामाशाह उद्योगपति पदमचंद भूतोड़िया ने अपने सम्बोधन में कहा कि नेचुरोपैथी महंगी व घातक प्रभाव वाली दवाओं से छुटकारा दिलवा कर सस्ती व प्राकृतिक तरीके से स्वास्थ्य लाभ देने वाली पद्धति है, जिसका लाभ लाडनूँ व आस पास के पूरे क्षेत्र को मिल पायेगा। उपखंड अधिकारी मुकेश चैधरी ने कहा कि लाडनूँ में नेचुरोपैथी मेडिकल काॅलेज का स्थापित होना एक गौरव की बात है। यह विश्वविद्यालय वैसे ही लाडनूँ की पहचान बन चुका है और अब तो इसकी ख्याति दूर-दराज तक फैल जायेगी। दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया और नेचुरोपैथी काॅलेज के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। पूर्व मुख्य न्यासी भागचंद बरड़ि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे।
शिलान्यास का कार्यक्रम व शिलालेख अनावरण
इस समारोह के पशचात जैन विश्वभारती परिसर के समीप गोपालपुरा-सुजानगढ हाईवे लिंक रोड पर शिलान्यास का कार्यक्रम धार्मिक विधि-विधान से किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले डाॅ. योगेश कुमार जैन के नेतृत्व में भक्तामर स्तोत्र का पाठ किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि कमल किशोर पटावरी, पदमचंद भूतोड़िया व कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने सपत्नीक बैठ कर भूमि पूजन किया। इसके बाद नींव में विविध सामग्री रखी जाकर पूजन किया जाकर शिलान्यास करवाया गया। मोहन सियोल के हाथों से पूजित पत्थरों को नींव में सीमेंट के साथ लगवाया गया। पं. बाबूलाल शर्मा ने विधि-विधानपूर्वक समस्त पूजन व अन्य धार्मिक क्रियायें सम्पन्न करवाई। इस अवसर पर ठेकेदर बख्सू सिलावट का सम्मान भी किया गया। शिलान्यास सम्बंधी शिलालेख का अनावरण विधायक मुकेश भाकर, भामाशाह कमलकिशोर ललवानी पदमचंद भूतोड़िया, भागचंद बरड़िया, कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़, अरविन्द संचेती आदि ने किया। कार्यक्रम में थानाधिकारी मुकुट बिहारी मीणा, शहर काजी सैयद मो. अयूब अशरफी, रजिस्ट्रार रमेश कुमार मेहता, ललित वर्मा, रामनिवास पटेल, रमेश सिंह राठौड़, अभयनारायण शर्मा, भंवर लाल जांगिड़, पार्षद विजयकुमार भोजक, पार्षद आरिफ खां, पार्षद रमजान खां, कालू राम गेनाणा, जिला परिषद सदस्य पन्नाराम भामू, अब्दुल हमीद मोयल, रघुवीर सिंह राठौड़, राजेन्द्र माथुर, रिछपाल गोदारा, परवीना भाटी, सरिता जैन, पार्षद रेणु कोचर, रतनलाल बावरी आदि उपस्थित रहे।
Latest from
- लैंगिक असमानता की रोकथाम के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम में व्याख्यान आयोजित
- ‘सशक्त नारीःसशक्त राष्ट्र’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ
- ‘प्राकृत वांगमय में तनाव प्रबंधन के सूत्र’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
- लाडनूँ की प्रगति को दूरस्थ व ऑनलाईन शिक्षा में ‘ए’ ग्रेड मिला
- संस्थान के सदस्यों ने अनुशास्ता आचार्य के दर्शन किए
- बिरसा मुण्डा जयन्ती पर ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया, आदिवासियों के विकास पर चर्चा
- गायन प्रतियोगिता में रेणु मनोत प्रथम रही
- आचार्य तुलसी की 110 वीं जयंती पर गुरू सुमरिन सभा आयोजित
- पूजा-अर्चना, भजन-संगीत के साथ मनाया दीपावली का पर्व
- साधना से व्यक्तित्व विकास के साथ शारीरिक-मानसिक शक्तियों का विकास संभव- प्रो. जैन
- ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में दिव्या भास्कर प्रथम रही
- 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव में ‘मूल्य शिक्षा का महत्त्व’ पर सेमिनार आयोजित
- भ्रष्टाचार के विरोध एवं राष्ट्र समर्पण के लिए सतत सतर्क व जागरूकता जरूरी
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रैली का आयोजन
- एनएसएस के स्वच्छता अभियान में व्याख्यान का आयोजन
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शपथ कार्यक्रम आयोजित
- एल्युम्नी मीट का आयोजन में पूर्व विद्यार्थियों ने साझा किए अनुभव व स्मृतियां
- नवागन्तुक छात्राध्यापिकाओं का स्वागत समारोह आयोजित
- साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- ‘आधुनिक परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता’ पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित
- छात्राओं ने लघु नाटिका से अंधविश्वास उन्मूलन का संदेश दिया
- मासिक व्याख्यानमाला में सट्टक परम्परा पर व्याख्यान आयोजित
- एनसीसी कैडेट्स की महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई
- एनसीसी कैडेट्स ने किया श्रमदान
- जैविभा विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर होंगे पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
- भगत सिंह जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
- राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया
- एंटी रैगिंग डे पर कार्यक्रम आयोजित
- राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
- स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित
- पांच दिवसीय ‘पंच प्राण’ कार्यक्रम श्रृंखला के तहत सभी ने ली मातृवंदना की शपथ
- भाषण प्रतियोगिता एवं मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में लिया था भाग
- पंच प्राण पर आधारित पांच दिवसीय कार्यक्रम सुरों को अर्पित
- मेरी माटी- मेरा देश में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
- ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता आयोजित
- शिक्षा जागरूकता रैली आयोजित कर नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत से किया लोगों को जागृत
- छिपोलाई बालाजी मंदिर परिसर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
- मेरी माटी मेरा देश में पोस्टर पेंटिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित
- संस्थान की प्रसार सम्बंधी गतिविधि आयोजित
- अहिंसा एवं शांति विभाग में वेलकम पार्टी का आयोजन
- ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम के तहत एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने किया योगासन
- फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत रन फोर फिट का आयोजन
- “मेरी माटी मेरा देश अभियान’ के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन
- महिला समानता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
- आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में मासिक व्याख्यान माला का आयोजन
- ‘फिट इंडिया‘ कार्यक्रम के अंतर्गत खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन
- फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत ‘स्वस्थ्य मन-स्वस्थ शरीर’ पर व्याख्यान आयोजित
- संस्कृत दिवस पर समारोह का आयोजन
- संस्कृत दिवस व रक्षाबंधन पर ली पंच प्रण संकल्प की शपथ
- खेल दिवस पर ली स्वस्थ रहने की शपथ