दूरस्थ शिक्षा के 3 विद्यार्थियों ने हासिल किया ‘भारत योग रत्न’ विश्वविद्यालय के कुल 10 विद्यार्थियों को योग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक मिले

लाडनूँ, 21 नवम्बर 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अन्तर्गत योग के स्नातकोत्तर के 3 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल करने एवं भारत योग रत्न का सम्मान प्राप्त करने का गौरव मिला है। नई दिल्ली के आनन्द आश्रम नांगोलाई में आयोजित की गई राष्ट्रीय योग चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में इन्होंने भाग लिया था, जिसमें देश भर से आये प्रतिभागियों में इनका योग प्रदर्शन श्रष्ठ रहा। दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता ललित भारती जोधपुर के रहने वाले हैं तथा यहां जैन विश्वभारती विश्वविद्यलय से योग विषय में दूरस्थ शिक्षा से स्नातकोत्तर के विद्यार्थी हैं। कुसुम राठौड़ भी यहां की योग की स्नातकोत्तर विद्यार्थी है, वो गुढा रामसिंह (पाली) से सरपंच हैं और जोधपुर रहती है। इन दोनों को नई दिल्ली के फॅाइव स्टार वेलफेयर एंड स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित नेशनल योग चैम्पियनशिप में राजस्थान की ओर से हिस्सा लिया था। इन्हें इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं भारत योग रत्न का सम्मान प्रदान किया गया है। इन दोनों के अलावा दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के योग के विद्यार्थी नागौर जिले के ही दुगस्ताऊ (जायल) के मनोज खुड़खुड़िया ने भी इस चेम्पियनशिप में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। उसने अंडर-25 आयु वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की। इन तीनों को अगले वर्ष आयोज्य एशियन योग चेम्पियनशिप में भाग लेने के लिये चयनित किया गया है। गौरतलब है कि नई दिल्ली में आयोजित हुई इस नेशनल योगा चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में लाडनूं के जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के योग एवं जीवन विज्ञान विभाग की नियमित अध्ययन करने वाली 7 छात्राओं वृंदा दाधीच, सरिता माली, विमला माली, अनिता, नीतू, बेबी व करूणा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक प्राप्त किये हैं। इन छात्राओं ने राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुये प्रतियोगिता में 21 से 25 आयुवर्ग में योग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके गोल्ड मैडल हासिल किये। इस राष्ट्रीय योग चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में एकल प्रदर्शन में इस विश्वविद्यालय की छात्रा सरिता माली ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के कुल 10 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस योग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करके श्रेष्ठता प्रदर्शित की है।

Read 3906 times

Latest from