जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियेागिता आयोजित

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं ने उकेरे रंग

लाडनूँ, 24 जनवरी 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं में सृजनात्मकता के विकास के लिये पोस्टर पेंटिंग प्रतियेागिता आयोजित की गई। पंच महाव्रत पर आधारित इस पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चांदनी सैनी रही।, द्वितीय महिमा प्रजापत और तृतीय स्थान पर मोनालिका रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डाॅ. रविन्द्र सिंह राठौड़, डाॅ. विष्णु कुमार व प्रगति चैरड़िया शामिल थे।

Read 3902 times

Latest from