जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो. दूगड़ को ‘‘विश्व कवि रविन्द्रनाथ टैगोर मैमोरियल अवार्ड‘‘ से सम्मानित

बधाइयां देने वालों का तांता लगा

लाडनूँ, 8 फरवरी 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ओरियेंटल की ओर से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ‘‘विश्व कवि रविन्द्रनाथ टैगोर मैमोरियल अवार्ड‘‘ से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान उनकी उत्कृष्ट विद्वता एवं प्राच्य विद्याओं के क्षेत्र में अध्ययन, शोध एवं विकास को संरक्षण, भारतीय संस्कृति के प्रसार एवं प्राचीन भारतीय ज्ञान को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुति के प्रयासों के लिये प्रदान किया गया है। कोलकाता के रविन्द्र भवन में आयोजित तीन दिवसीय 43वें वार्षिक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में इन अवार्ड के रूप में उन्हें सम्मान-स्वरूप प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किये गये। यह सम्मान प्रो. दूगड़ की ओर से जैन विश्वभारती संस्थान की सहायक प्रोफेसर डाॅ. प्रेमलता चैरडिय़ा ने प्राप्त किया। प्रो. दूगड़ को यह सम्मान दिये जाने पर अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने कहा कि यह पूरे धर्मसंघ का सम्मान हुआ है। हमें इस बात पर गौरव है कि हमारे समाज में ऐसे विद्वान सज्जन पुरूष हैं। सभा के पूर्व अध्यक्ष हंसराज बेताला, चैनरूप चिंडालिया, पूर्व महामंत्री विनोद बैद, जैन विश्व भारती के मंत्री गौरव जैेन, कोषाध्यक्ष प्रमोद बैद, पूर्व अध्यक्ष डाॅ. धर्मचंद लूंकड़, रमेश बोहरा, हीरालाल मालू, पूर्व मुख्य न्यासी भागचंद बरडिय़ा, राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक डाॅ. गुलाब कोठारी, जय तुलसी फाउंडेशन के अध्यक्ष तुलसी दूगड़, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र दूगड़, कनकमल दूगड़, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष पन्नालाल टांटिया, जगन्नाथ विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति प्रो. मदन मोहन, जैविभा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बीसी लोढा, प्रो. महावीरराज गेलड़ा, नागपुर विश्वविद्यालय के प्रो. भागचंद जैन, हरियाणा के डाॅ. संजीव, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रो. आरके यादव, राजवीर सिंह यादव, पंजाब विश्वविद्यालय के एमएल शर्मा, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो. विमलेन्दु कुमार, शांति निकेतन विश्वविद्यालय के प्रो. जगतराम भट्टाचार्य, जोधपुर विश्वविद्यालय के प्रो. धर्मचंद जैन, शिवनारायण जोशी, संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो. सुदीप जैन, मुजफ्फरपुर के प्रो. जय कुमार जैन, राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रो. केएन व्यास, विद्या जैन, जयपुर के प्रो. अशोक बापना, सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के प्रो. प्रेमसुमन जैन, प्रो. एसआर व्यास, प्रो. जिनेन्द्र जैन जम्मू विश्वविद्यालय के प्रो. अनुराग गंगल, भारत सरकार के पूर्व वित्त सलाहकार एमके सिंघी, प्रसिद्ध वैज्ञानिक डाॅ. नरेन्द्र भंडारी, पूर्व पुलिस महानिदेशक डाॅ. मनोज भट्ट, परिवहन आयुक्त डाॅ. नानूराम चोयल, बीकानेर के दंत चिकित्सक डाॅ. राजकुमार पुरोहित, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. कमलेश कस्वां, वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डाॅ. वीएस घोड़ावत, यूरोलोजिस्ट डाॅ. शिवम् प्रियदर्शी, ओमप्रकाश बागड़ा, कमल खटेड़, राजेश खटेड़, ललित वर्मा, रमेश सिंह राठौड़, राजेन्द्र खटेड़़, जगदीश प्रसाद पारीक आदि ने उन्हें बधाइयां प्रदान की हैं।

Read 4707 times

Latest from