जैन विश्वभारती संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों के लिये कोरल ड्रा व फोटो शोप के निःशुल्क अल्कालिक पाठ्यक्रम का शुभारम्भ

लाडनूँ, 10 फरवरी 2020। जैन विश्वभारती संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों के लिये भी कौशल विकास आवश्यक कर दिया गया है। इसके अन्तर्गत इच्छुक कार्मिकों के लिये 10 दिवसीय निःशुल्क कोर्स का प्रारम्भ किया गया, जिसमें सोमवार से फोटोशाॅप एवं कोरल-ड्रा सोफ्टवेयर की कार्यप्रणाली व्यावहारिक तौर पर सिखाई जा रही है। इस अल्पकालिक पाठ्यक्रम में संस्थान के गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में रूचि दर्शाई है। कोर्स के शुभारम्भ के अवसर पर संस्थान के शैक्षणिक अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने कहा कि संस्थान टैली एकाउंटिंग सिस्टम, इंग्लिश स्पोकन कोर्स आदि विभिन्न अल्पकालीन पाठ्यक्रमों के माध्यम से कौशल विकास का कार्य सफलता पूर्वक कर रहा है। संस्थान के कार्मिकों के लिये कोरल ड्रा एवं फोटोशोप निश्चित रूप से उपयोगी सिद्ध होंगे। दक्ष प्रशिक्षक रखती है। रखती है। शरद जैन सुधांशु ने कहा कि सीखने के लिये जो सदैव तत्पर रहता है, वही भरपूर आत्मविश्वास का धनी होता है। सीखा हुआ हुनर जीवन में सदैव काम आता है।

Read 4559 times

Latest from