जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में फिट इंडिया क्लब की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा

लाडनूँ, 6 मार्च 2020। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘‘फिट इंडिया’’ अभियान के तहत जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में गठित की गई फिट इंडिया क्लब की एक बैठक नोडल अधिकारी डाॅ. रविन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्लब के तत्वावधान में गत एक माह की गतिविधियों के बारे में बताया गया तथा वर्तमान में चल रहे व आगे किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जंक फूड की रोकथाम, फिट रहने के लिये क्या किया जाना चाहिये, समाज के हर व्यक्ति को फिट बनाने के लिये उठाये जाने वाले कदमों, खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन और उनमें भाग लेने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में डाॅ. प्रद्युम्न सिंह शेखावत, डाॅ. युवराज सिंह खांगारोत, मोहन सियोल, डाॅ. आभासिंह, करण गुर्जर, शेर सिंह, डाॅ. विकास शर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रगति चैरड़िया, ओमप्रकाश सारण आदि उपस्थित रहे। संचालन खेल प्रशिक्षक अजयपाल सिंह भाटी ने किया।

Read 4730 times

Latest from