जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के कार्मिकों ने कोरोना संकट में 1.15 लाख की सहायता दी

लाडनूँ, 2 अप्रैल 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के कार्मिकों की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना-अपना एक दिन का वेतन प्रदान किया गया है। कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा के समय समस्त नागरिकों के लिये सहयोग का दायित्व बनता है और इसके लिये संस्थान के समस्त कार्मिक सदैव तैयार हैं। देश पर छाये कोरोना (कोविड-19) वायरस के संकट और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के सभी सदस्यों ने अपने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के लिये प्रदान किया है। संस्थान द्वारा इस एकत्र की गई राशि 1 लाख 15 हजार 140 रुपये का चैक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में जमा करवाया गया है।

Read 4117 times

Latest from