कोविड-19 व लॉकडाउन से होने वाली मानसिक समस्याओं के निदान के लिये जैविभा विश्वविद्यालय में काउंटर कोविड-19 सेल का गठन

लाडनूूँ। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) द्वारा कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न हो रही विभिन्न मानसिक समस्याओं के निदान के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को परामर्श प्रदान करने के लिये विश्वविद्यालय में एक काउंटर कोविड-19 सेल का गठन किया है। कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ की प्रेरणा से गठित इस सेल में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एवं दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन, योग एवं जीवन विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर प्रो. प्रद्युम्नसिंह शेखावत, आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर कमल कुमार मोदी, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की सहायक प्रोफेसर प्रगति चोरड़िया एवं सहायक निदेशक पंकज भटनागर की एक छः सदस्यीय समन्वयन एवं परामर्शदात्री समिति का गठन किया गया है। संस्थान द्वारा गठित यह सेल कोविड-19 से उत्पन्न संकटकाल के दौरान संस्थान के नियमित एवं दूरस्थशिक्षा के विद्यार्थियों की मानसिक समस्याओं के निदान के लिए विशेष रूप से सहायक सिद्ध होगी। सेल से किसी भी प्रकार का परामर्श प्राप्त करने के लिये संस्थान द्वारा प्रदत्त सम्पर्क सूत्र- 9785018090, 9414961688, 7230832194 पर बात की जा सकती है अथवा ईमेल के माध्यम से This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Read 4371 times

Latest from