जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कोरोना महामारी के विरूद्ध जन आंदोलन के लिये शपथ ग्रहण करवाई

लाडनूँ,15 अक्टूबर 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कोरोना महामारी के विरूद्ध जन आंदोलन के निमित्त ‘मास्क पहनो, शारीरिक दूरी बनाओ एवं हाथों को स्वच्छ रखो’’ अभियान में गुरूवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार संस्थान की एनएसएस की दोनों ईकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि जब तक कोई वैक्सीन नहीं बन जाती है, तब तक मात्र मास्क लगाने से ही कोरोना से बचा जा सकता है, इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मास्क धारण करना चाहिये। इसी के साथ परस्पर न्सूनतम 6 फीट की दूरी बनाये रखने और हाथों को हेंड-सेनिटाईजर और साबुन से धोकर स्वच्छ बनाये रखने की आवश्यकता भी है। इस अवसर पर प्रो. त्रिपाठी ने समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिकों को निर्धारित शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में एनएसएस की दोनों ईकाइयों के प्रभारी डाॅ. प्रगति भटनागर व डाॅ. बलवीरसिंह चारण एवं कमल कुमार मोदी, सोमवीर सांगवान, श्वेता खटेड़, शेरसिंह, डाॅ. विनोद सैनी, घासीलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Read 5112 times

Latest from