शिक्षा विभाग में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में चंदू कंवर प्रथम तथा लक्ष्मी चौधरी द्वितीय रही

लाडनूँ, 22 फरवरी 2022। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन के शुभारम्भ पर विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक व मानसिक ही नहीं बल्कि सर्वांगीण विकास संभव होता है। शरीर के विभिन्न अंगों के उचित संचालन में खेल बहुत मददगार मददगार साबित होते हैं, वहीं व्यक्तित्त्व विकास में भी खेलकूद का अहम् योगदान होता है। खेलों से अनुशासन की भावना का विकास होता है तथा चरित्र के निर्माण व नेतृत्व के गुणों के विकास के साथ सदभावना और ईमानदारी के गुणों का विकास भी खेलों के माध्यम से होता है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 60 छात्राध्यापिकाओं ने भाग लिया। पांच राउंड में प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान पर चंदू कंवर रही। द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी चौधरी तथा तृतीय स्थान पर नैना बिडियासर रही। म्यूजिकल चैयर के अलावा रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता में टीम ‘अ’ को विजयी घोषित किया गया। प्रतियोगिता का प्रारम्भ सरस्वती पूजन व माल्यार्पण द्वारा किया गया। इस अवसर पर खेलकूद प्रभारी डॉ. सरोज राय ने बताया कि खेलकूद सप्ताह में सप्ताह भर चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए म्यूजिकल चेयर, रुमाल झपट्टा, 100 मीटर दौड़, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, शतरंज और कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ. मनीष भटनागर, डॉ. बी. प्रधान, डॉ. विष्णु कुमार, डॉ. अमिता जैन, डॉ. आभा सिंह, डॉ. गिरिराज भोजक, डॉ. गिरधारीलाल शर्मा, प्रमोद ओला. डॉ. अजीत पाठक, रजत जैन, खुशाल जांगिड आदि समस्त संकाय उपस्थित रहे।

Read 4466 times

Latest from