सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित

युवाशक्ति की सहभागिता से ही सफल हो पाएगा राजस्थान मिशन-2030- भाटी

लाडनूँ, 29 अगस्त 2023। आगामी सन् 2023 तक राज्य को अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए युवाओं की आकांक्षाओं व सुझावों को सरकार तक पहुंचाने के लिए राजस्थान मिशन-2030 के तहत यहां जैन विश्वभारती संस्थान में सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र भाटी ने कहा कि जीवन में आत्मनिर्भर बनना सबसे अधिक आवश्यक है। विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करके कौशल विकास व श्रमनिष्ठा से सतत प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने राजस्थान मिशन-2030 की जानकारी देते हुए आगमी रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में बताया। भाटी ने शिक्षा, रोजगारपरक शिक्षा, कौशल विकास, आत्मनिर्भरता, महिला सुरक्षा आदि बिन्दुओं पर विद्यार्थियों से सुझाव प्राप्त किए। इस अवसर पर आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि युवाशक्ति को राज्य को सशक्त बनाने के लिए युवाओं के सहयेाग को जरूरी बताया तथा कहा कि युवा राजस्थान मिशन-20230 से जुड़ कर अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति कर पाएंगे। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी के निजी सहायक माणकचंद सोनी, सीबीईओ रामचन्द्र भाटी, प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, नन्दलाल बरवासा, डा. मनीष भटनागर, डा. आभासिंह, कुशल जांगिड़ आदि उपस्थित रहे। अंत में डा. गिरीराज भोजक ने आभार ज्ञापित किया।

Read 2673 times

Latest from