मेरी माटी मेरा देश में पोस्टर पेंटिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित

दीपिका व सना रही प्रथम स्थान पर

लाडनूँ, 22 अगस्त 2023। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के मार्गदर्शन में चल रहे ’मेरी माटी मेरा देश अभियान’ में राष्ट्रप्रेम की भावना के प्रसार हेतु पोस्टर पेंटिंग एवं स्लोगन लेखन’ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के कुलसचिव एवं शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान देश की देश की मिट्टी से जुड़ने तथा इस मिट्टी की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये पोस्टर्स की सराहना करते हुए कहा कि सृजनशील कार्य समाज को सकारात्मक संदेश को देते हैं और व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि पोस्टर पेंटिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतिगोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दी। छात्राओं योगेश चौधरी, प्रेम जांगिड, पालू, बिंदु, उर्मिला, विजयलक्ष्मी, मनीषा राठोर, दीपिका कटारा, प्रियंका मेघवाल, नीलम शर्मा, सरिता सारण, सुभा भोजक, मेघा, शोभा, सोनू, कंचन, सलोनी, पूजा, सना, तानिया, सल्लू, इशिका, ललिता, खुशी जोधा आदि ने राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत, रंग-बिरंगे पोस्टर्स तथा स्लोगन्स के माध्यम से विद्यार्थियों ने मिट्टी से प्रेम, स्वतंत्रता सेनानियों, देश के सैनिकों को सम्मान तथा तिरंगे की आन-बान-शान के लिए सर्वस्व न्योछावर करने का सन्देश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपिका कटारा एवं सना रही। द्वितीय स्थान खुशी जोधा एवं ललिता बिडियासर ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर पालू, सल्लू एवं सलोनी रही।

Read 2997 times

Latest from