पांच दिवसीय ‘पंच प्राण’ कार्यक्रम श्रृंखला के तहत सभी ने ली मातृवंदना की शपथ

‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत मातृवंदना कलश में किया एक-एक मुट्ठी मिट्टी का संग्रहण

लाडनूँ, 16 अगस्त 2023। ‘मेरी माटी- मेरा देश’ अभियान के तहत बुधवार को यहां जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों को मातृवंदना के प्रति आस्था व पंचप्राण के प्रति समर्पण की शपथ ग्रहण करवाई। पंच प्राण की इस शपथ के साथ श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों के तहत कार्यक्रम में एकता और अखंडता के प्रतीक मिट्टी के घड़े के रूप में निर्मित एवं परम्परागत रंगों से सुसज्जित ‘मातृवंदना-कलश’ में अलग-अलग जगहों से लाई गई एक-एक मुट्ठी मिट्टी को भरा गया। सभी शिक्षकों एवं छात्राओं ने इस मातृवंदना कलश में एक-एक मुट्ठी मिट्टी का योग देकर देश के स्वाभिमान एवं सम्मान को बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजक प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं यूजीसी के निर्देशानुसार भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्षों की पूर्णता पर आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘मेरी माटी मेरा देश’ के रूप में एक अहम् पंचदिवसीय कार्यक्रम ‘पंचप्रण’ के रूप में श्रृंखलाबद्ध तरीके से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक चारण ने पंच दिवसीय पंचप्रण कार्यक्रमों की आगामी आयोजना बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त छात्राओं के साथ संकाय सदस्यों के रूप में प्रो. रेखा तिवारी, डॉ. प्रगति भटनागर, डॉ. बलवीर सिंह, श्वेता खटेड़, मधुकर दाधीच, अनूप कुमार आदि उपस्थित थे।

Read 2516 times

Latest from