छात्राओं ने लघु नाटिका से अंधविश्वास उन्मूलन का संदेश दिया

महात्मा गांधी सम्बंधी पांच दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला में नाटक, रैली अदि की प्रस्तुति

लाडनूँ, 30 सितम्बर 2023। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर यहां जैविभा विश्वविद्यालय में आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला में दूसरे दिन लघु नाटिका आदि का कार्यक्रम एवं रेली का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राध्यापिकाओं ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का स्वरूप धर कर उन्हें जीवन्त किया। इस अवसर पर आयोजित लघु नाटिका में छात्राओं ने हृदयस्पर्शी अभिनय प्रस्तुत करके समाज में व्याप्त अंधविश्वास पर करारा प्रहार किया। इस कार्यक्रम में मुस्कान बल्खी ने कविता पाठ, सीमा कांटीवाल, प्रियंका गुर्जर व सरिता भाकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के कर्तृत्व को याद किया। नाटिका को यास्मीन एवं ग्रुप ने मंचित किया। इनमें यास्मीन, चंचल व प्राची का अभिनय व संवाद दिल को छू लेने वाले रहे। विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में स्वच्छता अभियान, जाति-धर्म के भेदभाव को हटाने, कुप्रथाओं के उन्मूलन, स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग, आत्मनिर्भरता, अहिंसा और एकता आदि के बारे में विस्तार से प्रकाष डाला तथा बताया कि महात्मा गांधी के आदर्शों और सिद्धांतों को जब तक जीवन में क्रियान्ति नहीं किया जाता, तब तक उनकी कोई सार्थकता नहीं है। अंत में कार्यक्रम संयोजिका डा. सरोज राय ने आभार ज्ञापित किया। इसके बाद छात्राओं ने रैली निकाल कर आमजन को अहिंसा, शांति व स्वच्छता का संदेश दिया और जागरूक बनाया।

Read 2621 times

Latest from