भ्रष्टाचार के विरोध एवं राष्ट्र समर्पण के लिए सतत सतर्क व जागरूकता जरूरी

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आगाज पर शपथ ग्रहण

लाडनूँ, 30 अक्टूबर 2023। केंद्रीय सतर्कता आयोग एवं यूजीसी द्वारा निर्देशित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में प्रथम दिन भ्रष्टाचार का विरोध करने एवं राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहने हेतु सतर्क होने के साथ-साथ जागरूक बने रहने की शपथ समस्त संकाय सदस्यों के साथ महाविद्यालय की छात्राओं को दिलाई गई। प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने शपथ दिलाने के पश्चात छात्राओं को प्रेरित किया कि वे सतर्कता आयोग के पोर्टल पर ई-शपथ भी ग्रहण करें और प्रमाण पत्र प्राप्त करें। सतर्कता जागरूकता साप्ताहिक कार्यक्रम की समन्वय डॉ. प्रगति भटनागर ने इस अवसर पर सप्ताह भर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता के साथ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस पर छात्राओं ने उत्साह दिखाते हुए तत्काल ही सतर्कता एवं जागरूकता से जुड़ी प्रतियोगिताओं के लिए में अपने नाम अंकित करवाये। कार्यक्रम में रेखा तिवाड़ी, अभिषेक चारण, श्वेता खटेड़, मधुकर दाधीच, अनूप कुमार घासीलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read 2531 times

Latest from