एनसीसी कैडैट्स छात्राओं को मिले सफल प्रशिक्षण सर्टिफिकेट्स

लाडनूँ, 17 मई 2024। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में संचालित एनसीसी की 3 राज गल्र्स बटालियन के अन्तर्गत कैडेट को प्रशिक्षणोपरांत 9 कैडेट्स को ‘सी’ प्रमाण पत्र तथा शेष को ‘सी’ प्रमाण पत्र दिए गए। इन सर्टिफिकेटस में एनसीसी की 5 कैडेट्स को ‘ए’ ग्रेड मिली है और शेष 4 कैडेट्स को ‘बी’ ग्रेड प्राप्त हुई है। 3 राज गल्र्स बटालियन के हवलदार संदीप कुमार एवं आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने सफल कैडेट्स को इन प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर प्रोत्र त्रिपाठी ने एनसीसी के प्रशिक्षण को जीवनपर्यन्त काम आने वाला बताया तथा कहा कि अनुशासन, चरित्र, साहस व सहयोग की भावना एनसीसी के प्रशिक्षण में कैडेट्स में आती है। अंत में एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डाॅ. आयुषी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read 3788 times

Latest from