एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने पेड़ों पर लटकाए मिट्टी के परिंडे

लाडनूँ, 10 मई 2024। जैन विश्वभारती संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविकाओं ने भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पक्षियों को पानी पीने के लिए विभिन्न पेड़ों पर मिट्टी के बर्तन लटकाए गए तथा उन परिंडों में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने प्रतिदिन नियमित पानी भरने का संकल्प लिया, ताकि ताकि गर्मियों में पक्षियों को पानी के लिए बिलखना नहीं पड़े और पेड़ पर अपने पास ही छाया में पानी मिल सके। इस अवसर पर एनएसएस संयोजिका डा. आभा सिंह ने स्वयंसेविकाओं को पक्षियों, पेड़-पौधों, जानवरों को गर्मी में संरक्षण दिया जाने की आवश्यकता बताई तथा उनके लिए किए जा सकने वाले उपायों की जानकारी भी प्रदान की। एनएसएस की द्वितीय इकाई के प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने स्वयंसेविकाओं को अपने घर के आस-पास भी पशुओं एवं पक्षियों हेतु पानी एवं छायादार जगह की व्यवस्था करने के लिए प्रेरित किया।

Read 477 times

Latest from