मेहंदी और लहरिया महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

लाडनूँ, 18 अगस्त 2024। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में श्रावणी पूर्णिमा व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में मेहंदी और लहरिया महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अलग-अलग तरह के रंग-बिरंगे लहरिये पहन कर शानदार राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए लोक-संस्कृति को जीवन्त किया। कार्यक्रम में संस्थान की समस्त छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह त्यौहार महिलाओं के लिए विशेष अवसर होता है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अमिता जैन ने छात्राओं द्वारा उत्सुकतापूर्वक हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने को प्रशंसनीय बताया। इस अवसर पर डॉ. आभा सिंह, डॉ. लिपि जैन, डॉ. विनोद कस्बा, देशना चारण, डॉ. सुनीता इन्दौरिया, राधिका लोहिया आदि संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read 2483 times

Latest from