जीवन में दृष्टिकोण परिवर्तन एवं ‘सकारात्मक’ बनने के तरीके बताए

दीक्षारंभ कार्यक्रम के तहत नवागन्तुक छात्राओं को करवाया सम्पूर्ण विश्वविद्यालय का अवलोकन

लाडनूँ, 04 सितम्बर 2024। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम के तहत नवागन्तुक छात्राओं के लिए हर दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का संचालन किया जाकर उन्हें महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की आधारभूत सुविधाओं तथा शिक्षा व पाठ्यक्रमों से अवगत करवाने के साथ ही नैतिक विकास, व्यक्तित्व विकास आदि के लिए उन्हें जागरूक बनाने की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है। उन्हें नए माहौल के अनुकूल तैयार करने में इन कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूूमिका रहेगी। गौरतलब है कि यह महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय सबसे अलग तरह का है, यहं आध्यात्मिक वातावरण में अध्ययन करवाया जाता है और नवागन्तुक विद्यार्थियों के साथ किसी भी तरह की रैगिंग होने के बजाए उनका स्वागत-सत्कार होता है और उनकी अध्ययन-पूर्व तैयारियां करवाई जाती हैं, उन्हें नैतिक, निडर व पाॅजिटिव और आत्मरक्षा में समर्थ बनाया जाता है।

पाॅजिटिवीटी का महत्व समझाया व तरीके बताए

इसके तहत मंगलवार को प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने एक व्याख्यान का आयोजन किया और ‘सकारात्मकता’ विषय पर समझाते हुए उन्होंने ‘पोजिटिव’ की व्याख्या की और जीवन में सकारात्मकता के लाभ बताते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण के विकास के तरीके बताए। इस अवसर पर सकारात्मकता बढाने के लिए योग के प्रयेाग भी उन्हें बताए गए। योग एवं जीवन विज्ञान विभाग की सहायक आचार्या डॉ. विनोद कस्वा ने इन छात्राओं को योग एवं प्रेक्षाध्यान का प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा सभी नवागन्तुक छात्राओं को आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय एवं जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय का संपूर्ण भ्रमण करवाया गया। विश्वविद्यालय में संचालित समस्त विभागों की विस्तृत जानकारी उन्हें दी गई। भ्रमण के तहत छात्राओं द्वारा संस्थान के आचार्य महाश्रमण ऑडिटोरियम, कंप्यूटर लैब, महाप्रज्ञ सभागार, प्रशासनिक भवन तथा शैक्षिक विभागों का अवलोकन किया गया। शैक्षणिक विभागों के अवलोकन के दौरान योग एवं जीवन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रद्युम्न सिंह शेखावत ने छात्राओं को योग एवं जीवन विज्ञान विभाग की विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं ने योग प्रयोगशाला में मौजूद उपकरणों में गहरी रुचि दिखाई। गौरतलब है कि दीक्षारंभ कार्यक्रम के तहत डॉ. विनोद कस्वा से ये छात्राएं प्रतिदिन योग एवं प्रेक्षाध्यान का प्रशिक्षण ले रही हैं।

Read 98 times

Latest from